मुरैना। जिले में जहरीली शराब से हुई 24 मौतों के बाद पुलिस और प्रशासन ने माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है. इसी के तहत शराब माफिया, भूमाफिया और दूध के काम में मिलावट करने वाले लोगों की सूची तैयार कर जिला दंडाधिकारी को भेजा है. जल्द मुरैना से सभी गलत कामों में लिप्त लोगों को जिला बदर करने की मुहिम तेज कर दी जाएगी. फिलहाल औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. लिस्ट में 136 अपराधियों का जिला बदर किया जाना है.
कलेक्टर बी कार्थिकेयन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने 136 लोगों को सूचीबद्ध कर जिला बदर का प्रस्ताव भेजा है. जिसमें से 16 लोगों को न्यायालयीन प्रक्रिया पूरी कर जिला बदर किया जा चुका है और शेष की सुनवाई एक-दो दिन में पूरी कर उन्हें भी जिला बदर किया जाएगा. ताकि माफिया और अवैध कारोबार करने वाले लोगों के बारे में समाज को पता चले और वह चिन्हित हों.
पुलिस ने चिन्हित किए माफिया
प्रशासन ने अवैध शराब का काम करने वाले, अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करने और उसे बेचने का काम करने वाले, सफेद दूध का काला कारोबार करने वाले लोगों के अलावा खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले 136 लोगों को चिन्हित किया गया है. इन्हें सूचीबद्ध कर जिला बदर की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पुलिस प्रशासन ने जिला प्रशासन को भेजा है.
माफियाओं के तोड़े गए थे मकान