मुरैना।जौरा के छैरा गांव में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत के बाद पुलिस एवं आबकारी विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. कहा जा रहा है कि अवैध शराब कारोबारी पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा की जाने वाली कार्रवाई से डर गए हैं. जिसके बाद शराब माफिया अवैध शराब के स्टॉक को नष्ट करने में लगा है. ऐसा ही मामला सिकरौदा गांव में सामने आया है. जिसमें पुलिस को दो पुराने कुआं में ओपी से भरे ड्रम एवं अवैध शराब जलाने के अवशेष मिले हैं. जिस पर अब पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.
कार्रवाई के डर से माफिया खुद नष्ट कर रहे हैं अवैध शराब - Son River
मुरैना में जहरीली शराब कांड के बाद शराब माफिया अब खुद ही अवैध शराब को नष्ट कर रहा है. पुलिस ने सिकरौदा गांव से 125 पेटी अवैध शराब सहित शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले ओपी केमिकल के 2 ड्रम बरामद किए थे.
पुलिस ने सिकरौदा गांव से 125 पेटी अवैध शराब सहित शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले ओपी केमिकल के 2 ड्रम बरामद किए थे. सिकरौदा गांव के पास सोन नदी के नजदीक कई स्थानों पर अवैध शराब को जलाए जाने के निशान मौजूद हैं. इसी सूचना के आधार पर जौरा नगर निरीक्षक प्रभारी देवेंद्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस अमला मौके परपहुंचा. जब पुलिस मौके पर छानबीन करने पहुंची तो गांव के श्मशान के पास एक सूखे कुएं में कुछ जलाए जाने के निशान मिले. जब कुएं में झांक कर देखने पर उसमें एक खाली ड्रम भी डाला था. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ओपी को फैलाकर जलाने के बाद ड्रम को कुएं में फेंका गया है. पुलिस को इस दौरान आसपास तलाशी लेने पर नदी किनारे कई स्थानों पर अवैध शराब जलाने के अवशेष भी मिले है. जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.