मुरैना।अंबाह कस्बे की जग्गा रोड़ पर माता कॉलोनी में रहने वाले सीआरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक जलसिंह सखवार(52) शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद दो गए थे, जिनका अंतिम संस्कार आज गृहग्राम में सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा.
मुरैना का लाल अनंतनाग में शहीद, आज सैनिक सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार - मुरैना का लाल की सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में मुरैना के अंबाह के रहने वाले जलसिंह सखवार शहीद हो गए थे, जिनका अंतिम संस्कार आज यानी रविवार को किया जाएगा. इससे पहले शनिवार को मुरैना के लाल का शव घर पहुंचा, जिनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लग गई, वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
सिलावली के सपूत की अंत्येष्टि आज होगी:दरअसल श्रीनगर में जामियां मस्जिद पर नाका ड्यूटी कर रहे थे, तभी आतंकवादियों की तरफ से फायरिंग की गई. इसी दौरान एक गोली एएसआई सखवार के माथे में लगी, जिससे वह मौके पर ही वीरगति को प्राप्त हो गए. शनिवार की देर रात शहीद एएसआई की पार्थिव देह अंबाह लाई गई, तिरंगा में लिपटे ताबूत को देखकर परिवार और गांव वाले स्तब्ध थे. फिलहाल आज गृहग्राम में शहीद का सैन्य सम्मान के अंत्येष्टि की जाएगी.
नहीं पता था तिरंगे में लिपटे आएंगे जलसिंह सखवार:जलसिंह ने 10 नवंबर को पत्नी से फोन पर बात करते हुए कहा कि, "मेरी 15 दिन की छुट्टी 20 नवंबर से मंजूर हुई है, इसलिए 10 दिन बाद मैं घर आ रहा हूं. परिवार के साथ खुशियां मनाएंगे." शुक्रवार को उनके शहीद होने की सूचना से पूरा परिवार सन्न रह गया, साथ ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि जलसिंह सखवार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 161बटालियन की सी कंपनी में सहायक उप निरीक्षक पर जम्मू में तैनात थे.