मुरैना। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी संजय मसानी ग्वालियर चंबल अंचल में दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने नाम लिए बिना राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि प्रदेश में अब शिवराज सरकार के अलावा एक और सरकार है. जिसकी वजह से ग्वालियर चंबल अंचल में शिवराज सरकार कोई काम नहीं कर पा रही है.
MP में शिवराज सरकार के अलावा एक और सरकार काम कर रही है : संजय मसानी - संजय मसानी मुरैना दौरा
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और उपचुनाव के प्रभारी संजय मसानी ने नाम लिए बिना राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. संजय मसानी का कहना है कि मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के अलावा एक और सरकार है. जिसकी वजह से ग्वालियर चंबल अंचल में शिवराज सरकार कोई काम नहीं कर पा रही है.
संजय मसानी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम लिए बिना कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में कमलनाथ की सरकार में जो भी ट्रांसफर और पोस्टिंग हुई. वह उनकी मर्जी से हुई और अब बीजेपी सरकार में भी ग्वालियर चंबल अंचल में एक दूसरी सरकार चलेगी. जिसके इशारे पर ही कलेक्टर एसपी से लेकर चपरासी तक की पोस्टिंग की जाएगी. संजय मसानी का कहना है कि यह महत्वकांक्षी और लालची लोग हैं कांग्रेस में उनकी लालसा पूरी नहीं हो पा रही थी, इसलिए उन्होंने कांग्रेस की सरकार गिरा कर बीजेपी का दामन थाम लिया.
संजय मसानी मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी बनाए गए हैं और वह दो दिवसीय दौरे पर मुरैना आए थे, जो विधानसभा प्रत्याशियों के चयन को लेकर मुरैना जिले की विधानसभाओं का भ्रमण कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं से जिताऊ उम्मीदवार की जानकारी जुटा कर अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपेंगे.