मुरैना। शहर के एक होटल में ठहरे यात्रियों के साथ जहरखुरानी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि होटल में ठहरे लोगों को चाय के साथ नशीला पदार्थ पिलाया गया, जिसके बाद करीब 6 लोग बेहोश हो गए. उनके बेहोश होने के बाद आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जहरखुरानी का मामला, होटल में ठहरे यात्रियों के साथ लूटपाट
मुरैना के एक होटल में ठहरे यात्रियों के साथ जहरखुरानी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि होटल में ठहरे लोगों को चाय के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर लूटपाट की गई है.
बताया जा रहा है कि शाम को कुछ लोग ठहरने के लिए होटल पहुंचे. पीड़ित परमजीत त्यागी जो जयपुर में स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड हैं, वे एक शादी में शामिल होने के लिए शहर में पहुंचीं थीं. वहीं दूसरी महिला जो एक न्यूज़ चैनल की रिपोर्टर है, उनके साथ करीब 4 और शामिल थे. एक पीड़ित का कहना है कि होटल में उन्हें चाय पिलाई गई, जिसके बाद वे बेहोश हो गए. होश में आने के बाद उनके ज्यादातर सामान गायब मिले.
मामले में पीड़ित शख्स ने पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस इस मामले कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस इसे ना तो जहरखुरानी का मामला मान रही और ना ही लूटपाट का मामला मान रही है. पुलिस का कहना है कि सभी को जांच के लिए अस्पताला भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.