मुरैना।जिले में आरोपी बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में बदमाशों ने मुरैना जिले में दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं की वारदात को अंजाम दिया है. मुरैना के नंदेपुरा रोड के पास रात को आरोपी एक मकान की दीवार तोड़कर, घर से सोने-चांदी की ज्वैलरी, 35 हजार नकद लेकर फरार हो गए. खास बात ये है कि जब बदमाश चोरी की घटना को अंजाम दिए तो उस वक्त घर के सभी लोग सो रहे थे.
जब परिजनों ने सुबह उठकर देखा कि उनके घर का सामान बिखरा पड़ा है तो घबरा गए. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं चोरी की दूसरी घटना मुरैना के तुस्सीपुरा क्षेत्र में हुई. जहां आरोपी घर से एक लाख से अधिक का सामान चुराकर ले गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.