मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: दीवार तोड़कर घर में घुसे चोर, लाखों का सामान लेकर गायब - CSP Sudhir Kushwah

मुरैना के नंदेपुरा रोड के पास रात को आरोपी एक मकान की दीवार तोड़कर, घर से सोने-चांदी की ज्वेलरी, 35 हजार नकद लेकर फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Goods scattered in the house after the incident
घर में बिखरा पड़ा सामान

By

Published : Jul 15, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 4:34 PM IST

मुरैना।जिले में आरोपी बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में बदमाशों ने मुरैना जिले में दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं की वारदात को अंजाम दिया है. मुरैना के नंदेपुरा रोड के पास रात को आरोपी एक मकान की दीवार तोड़कर, घर से सोने-चांदी की ज्वैलरी, 35 हजार नकद लेकर फरार हो गए. खास बात ये है कि जब बदमाश चोरी की घटना को अंजाम दिए तो उस वक्त घर के सभी लोग सो रहे थे.

मुरैना में लाखों की ज्वैलरी चोरी

जब परिजनों ने सुबह उठकर देखा कि उनके घर का सामान बिखरा पड़ा है तो घबरा गए. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं चोरी की दूसरी घटना मुरैना के तुस्सीपुरा क्षेत्र में हुई. जहां आरोपी घर से एक लाख से अधिक का सामान चुराकर ले गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

दिवार तोड़कर घर में घुसे चोर

सीएसपी सुधीर कुशवाह ने बताया कि नंदेपुरा रोड स्थित सवाई बाबा मंदिर के पीछे रहने वाली राम प्यारी कुशवाह के मकान में रात को अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने घर की पीछे की दीवार तोड़कर घर में प्रवेश किया और बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे 35 हजार रूपए नकद, सोने की चेन, दो अंगूठी, मंगलसूत्र, एक जोड़ी कान के बाले, 500 ग्राम चांदी, कपड़े और दो सिलेंडर सहित अन्य सामान चुराकर ले गए.

आरोपियों ने दीवार में बनायी सुराग

स्थानीय निवासी के मुताबिक स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं पिछले कई दिनों से हो रही हैं. लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस क्षेत्र में ठीक तरह से गश्त भी नहीं कर रही है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details