मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Lokayukt Raid Morena MP पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकयुक्त की टीम को भीड़ ने घेरा, भागकर पुलिस थाने पहुंची - भागकर पुलिस थाने पहुंची लोकयुक्त टीम

मुरैना जिले के गंजरामपुर गांव के एक किसान से नामांतरण के एवज में रिश्वत लेते हुए गंज रामपुर के पटवारी अरुण डंडौतिया को लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को उसके निवास पर रंगे हाथ दबोच लिया. मौके पर जमा भीड़ ने टीम को घेरने का प्रयास किया तो लोकायुक्त पटवारी को वहां से उठाकर सिटी कोतवाली थाने ले आई. पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. lokyukta caught patwari Morena, Patwari taking bribe caught, Mob surrounded lokayukta team

Lokayukt Raid Morena MP
पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

By

Published : Aug 31, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 2:40 PM IST

मुरैना।गंज रामपुर गांव में रहने वाले किसान भगवान नागर ने मई महीने में 2 विस्वा जमीन अपने नाबालिग बेटे विकास के नाम खरीदी थी. उस जमीन को राजस्व रिकार्ड में विकास के नाम इंद्राज कराने यानि नामांतरण कराने के लिए भगवान नागर ने पटवारी अरुण डंडौतिया से बातचीत की तो उसने 5 हजार रुपए देने की बात कही.

पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Lokayukt Raid Shivpuri MP : जीत का प्रमाण पत्र देने के लिए नायब तहसीलदार ने मांगे डेढ़ लाख, लोकायुक्त ने एक लाख रिश्वत लेते दबोचा

साढ़े तीन हजार ले रहा था रिश्वत :बताया जाता है कि किसान भगवान नागर के पास इतने रुपए रिश्वत देने के लिए नहीं थे और उसे जमीन का नामांतरण भी कराना था. इसलिए उसने 27 अगस्त को पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत एसपी लोकायुक्त ग्वालियर से की. लोकायुक्त ग्वालियर एसपी ने ब्रजमोहन सिंह नरवरिया इंस्पेक्टर के नेतृत्व में मुरैना में टीम भेजी. यहां लोकयुक्त टीम ने 3 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते गंज रामपुर के पटवारी अरुण डंडौतिया को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मौके पर जमा भीड़ ने टीम को घेरने का प्रयास किया तो लोकायुक्त पुलिस पटवारी को लेकर वहां से भागी. lokyukta caught patwari Morena, Patwari taking bribe caught, Mob surrounded lokayukta team

Last Updated : Aug 31, 2022, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details