मुरैना। मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सहसराम गांव में आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. सहसराम गांव के पोलिंग बूथ क्रमांक 191 में आज मतदान जारी है.
सहसराम बूथ पर दोबारा हुई वोटिंग, 12 मई को दस्तावेज छोड़ गए थे अधिकारी - पीठासीन अधिकारी सस्पेंड
श्योपुर के सहसराम गांव में आज फिर से मतदान हो रहा है. 12 मई को हुए मतदान के दस्तावेज अधिकारी बूथ पर ही छोड़ आए थे, जिसके बाद आयोग ने वोटिंग को शून्य घोषित कर दिया था.
दरअसल गांव में 12 मई को वोटिंग हुई थी, लेकिन पोलिंग बूथ पर मतदान सामग्री भूल जाने की वजह से निर्वाचन आयोग ने वोटिंग को शून्य घोषित कर दिया था. 12 मई को हुए लोकसभा मतदान के दौरान सहसराम के बूथ क्रमांक 191 पर तैनात अफसर मतदान के महत्वपूर्ण दस्तावेज बूथ पर ही भूल आए थे. इसलिए सोमवार यानी आज गांव में मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा.
बता दें कि दस्तावेज भूल आने के मामले में बूथ के पीठासीन अधिकारी के साथ-साथ तीनों मतदान अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. मतदान की जिम्मेदारी विजयपुर SDM सौरभ मिश्रा को सौंपी गई है.