मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

LIVE UPDATE-नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्नी के साथ किया मतदान, कहा-मोदी फिर बनेंगे देश के पीएम - abhahevm

वोट डालने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : May 12, 2019, 8:24 AM IST

Updated : May 12, 2019, 1:02 PM IST

2019-05-12 13:01:25

श्योपुर के पोलिंग बूथ पर दो गुटों में हुआ पथराव, मौके पर पुलिस बल तैनात

श्योपुर रघुनाथपुर थाना इलाके के सामंतापुरा पोलिंग बूथ पर दो गुट आपस में भिंड गए. कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत ओर बीएसपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के समर्थकों के बीच हुआ है पथराव. फर्जी मतदान करने का दबाब बनाने की बात पर हुआ था विवाद. मौके पर पुलिस बल तैनात फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं.

2019-05-12 11:26:22

नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्नी के साथ किया मतदान, कहा-मोदी फिर बनेंगे देश के पीएम

नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्नी के साथ किया मतदान

मुरैना से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्नी के साथ मुरार मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. वोट डालने के बाद तोमर ने कहा कि बीजेपी प्रदेश की 29 में से 29 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. पूरा देश इस समय मोदी मय है, मोदी फिर से देश के पीएम बनेंगे.

2019-05-12 10:21:25

कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत ने किया मतदान, जीत का किया दावा

कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत ने किया मतदान

मुरैना संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत ने ग्रह ग्राम सुनवाई के पोलिंग बूथ पर मतदान किया. वोट डालने के बाद में क्षेत्र के दोरे के लिए रवाना हुए. रावत ने अपनी जीत का दावा करते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की.

2019-05-12 07:05:50

LIVE UPDATE-नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्नी के साथ किया मतदान, कहा-मोदी फिर बनेंगे देश के पीएम

मुरैना।मुरैना सीट पर इस बार बीजेपी के दिग्गज और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हैं तो दूसरी तरफ सिंधिया के करीबी रामनिवास रावत हैं. 23 साल से इस सीट पर है BJP का कब्जा है.कांग्रेस को आखिरी बार इस सीट पर जीत साल 1991 में मिली थी. 

संसदीय क्षेत्र में 20 लाख 39 हजार 176 वोटर हैं, 9 लाख 85 हजार 901 पुरुष मतदाता और 8 लाख 34 हजार 573 महिला मतदाता शामिल हैं, जबकि 78 थर्ड जेंडर मतदाता हैं, जो 25 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला करेंगे.

नरेंद्र सिंह तोमर 2009 में मुरैना से सांसद बने थे लेकिन 2014 में हुए चुनाव में उन्होंने अपनी सीट बदल ली और ग्वालियर से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को करारी शिकस्त मिल चुकी है. लोकसभा क्षेत्र में आने वाली 8 विधानसभा में से केवल एक पर बीजेपी को जीत मिली थी.

रामनिवास रावत के लिए भी राह उतनी आसान नहीं है.विधानसभा चुनाव में हार का सामना कर चुके रावत के सामने केंद्रीय मंत्री के रूप में नरेंद्र सिंह तोमर जैसा बड़ा नाम है. 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मुरैना में करारी शिकस्त मिली थी और वो तीसरे पायदान पर रही. ठाकुर-ब्राह्मण के जातीय समीकरण से पार पाना भी राम निवास रावत के लिए चुनौती होगी.

Last Updated : May 12, 2019, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details