मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: पुलिस ने बस से अवैध शराब की जब्त ,कंडक्टर और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज - Morena Crime News

मुरैना जिले में उपचुनाव को लेकर जारी आचार संहिता के चलते लगातार पुलिस के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते पुलिस ने एक बस से नेशनल हाइवे-3 पर अल्लाह बेली चौकी जो राजस्थान की सीमा में आती है से अवैध शराब की 93 बोतल बरामद की हैं, वहीं बस को भी जब्त कर लिया है जिसपर इनकी कुल कीमत 18 लाख से ज्यादा बताई जा रही है.

morena
मुरैना में अवैध शराब जब्त

By

Published : Oct 16, 2020, 7:50 AM IST

मुरैना। जिले में पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सराय छौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-3 पर अल्लाह बेली चौकी पर राजस्थान की सीमा के चलते पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान शुरु किया है. इस दौरान एक बस से अंग्रेजी शराब की अलग-अलग 10 ब्रांड की 93 बोतल बरामद की गई हैं. ये बस इस रास्ते से दिल्ली से छतरपुर जा रही थी, वहीं इसके कागजात मांगने पर कोई जवाब नहीं देने पर पुलिस ने कंडक्टर और बस चालक पर मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने बस को भी जब्त किया है, जिसके साथ जब्त की गई शराब और बस की कुल राशि 18 लाख 12 हजार रुपए है.

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर मुरैना जिले में आचार संहिता लागू है. जिसके चलते पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और शराब भी बरामद हो रही है, जिससे साफ है कि होने वाले उपचुनावों में शराब और अवैध हथियारों का जमकर इस्तेमाल हो सकता है, लेकिन पुलिस अधिकरी का कहना है उपचुनाव को लेकर नेशनल हाइवे स्थित बॉर्डर पर SST का विशेष चेकिंग अभियान लगाया हुआ है, जिससे कोई भी शराब और हथियार लाय न जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details