मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब माफियाओं का पीछा कर रही पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल - पुलिस की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया

मुरैना के जरेरुआ गांव में शराब माफियाओं ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

शराब माफियाओं ने पुलिस की टीम पर किया हमला

By

Published : Sep 26, 2019, 3:31 PM IST

मुरैना। नूराबाद थाना क्षेत्र के जरेरुआ गांव में पुलिस की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया है. पुलिस अवैध शराब से भरी कार का पीछा कर रही थी. हमले के दौरान बानमौर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. जन्हें ग्वालियर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद पुलिस हमलवारों की तलाश में जुट गई है. पुलिस की टीम जब रात में गश्त पर थी तभी अवैध शराब लेकर एक कार गुजरी, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने कार का पीछा किया. जब कार जरेरुआ गांव पहुंची तो शराब माफियाओं ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया.

शराब माफियाओं ने पुलिस की टीम पर किया हमला

हमले की सूचना मिलते ही एएसपी अनुराग बागरी सहित जिले की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि हमले में आरक्षक गजेन्द्र गुर्जर को ज्यादा चोंटे आई हैं और मुन्नालाल गौड़ का हाथ फेक्चर हुआ है. मामले में नूराबाद पुलिस ने देवेन्द्र गुर्जर, सत्ते गुर्जर, चौबे गुर्जर, राकेश गुर्जर सहित 7 लोगों पर हत्या का प्रयास और अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब उनके घर और रिश्तेदारों के ठिकानों पर दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details