मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंद लाइन में बिना सूचना के चालू की बिजली सप्लाई, लाइनमैन की करंट लगने से हुई मौत - लाइनमैन की करंट लगने से मौत

मुरैना के गढ़ी धमकन गांव में ट्रांसफॉर्मर सुधारते समय अचानक लाइन कनेक्ट कर दी गई. जिसकी वजह से लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

lineman-died-due-to-electric-shock-in-morena
लाइनमैन की करंट लगने से मौत

By

Published : Dec 3, 2019, 5:15 PM IST

मुरैना। जिले के गढ़ी धमकन गांव में ट्रांसफॉर्मर सुधार का काम करते हुए लाइनमैन को करंट लग गया. जिसमें उसकी मौत हो गई. मृतक का शव लगभग 2 घंटे तक मौके पर ही पड़ा रहा. काफी देर बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए शव को उठाने से इंकार कर दिया. मृतक की पहचान पंचमलाल शर्मा के तौर पर की गई है.

लाइनमैन की करंट लगने से मौत

ग्रामीणों का आरोप है कि लाइन मैन ने परमिट लिया था. बावजूद इसके बिजली की सप्लाई चालू कर दी गई. ये विभाग की लापरवाही है कि बगैर सूचना दिये लाइन चालू कर दी. जिसकी वजह से पंचम लाल शर्मा की करंट लगने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

हालात बिगड़ने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी और एसडीएम नीरज शर्मा मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने ग्रामीणों व परिजनों को समझाइश दी और आर्थिक मदद का आश्वसान दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ. वहीं विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने भी मृतक के परिजनों को एमपीईबी की तरफ से 4 लाख रुपए के मुआवजा देने की बात कही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details