मुरैना। पिछले साल के मुकाबले दिसंबर के महीने में मुरैना में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इस साल की ठंड ने पिछले साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. अंचल के भिण्ड, मुरैना और श्योपुर में सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया है.
मुरैना में कड़ाके की सर्दी से अस्तव्यस्त हुआ जनजीवन, घने कोहरे ने बिगाड़े हालात - Life was disturbed
चंबल अंचल के मुरैना जिले में सर्दी का कहर जारी है. जिले में रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.
मुरैना में कड़ाके की सर्दी से अस्त व्यस्त हुआ जनजीवन
मौसम विभाग के अनुसार मुरैना में रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही जिले में घने कोहरे से चारों ओर धुंध छा गई है.
कड़ाके की सर्दी की वजह से सड़क पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. वहीं ठंड और कोहरे के कारण लोग अपने घरों से काम के लिए भी नहीं निकल पा रहे हैं.
Last Updated : Dec 28, 2019, 2:44 PM IST