मुरैना। जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इस दौरान पुलिस भी चोर और बदमाशों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. पिछले कुछ महीनों से लगातार जिले में चोरी, लूट और डकैती जैसी वारदातें बढ़ती जा रही हैं, जिसको लेकर राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने पुलिस को समय-समय पर ज्ञापन दिया. बावजूद इसके पुलिस बदमाशों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है. जिले में एक बार फिर लूट का मामला सामने आया है.
मुरैना में चोरों के हौसले बुलंद, हथियारों के दम पर लाखों की लूट - देर रात लूट की वारदात
मुरैना में मंगलवार की देर रात हथियारबंद आठ बदमाशों ने एक शिक्षक के घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान परिवार के लोगों और बदमाशों में झड़प भी हो गयी. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज जारी है.
मंगलवार देर रात कैलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शिक्षक के घर में हथियारों की दम पर आठ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाश लाखों रुपए के जेवरात और नगदी लूटकर ले गए. साथ ही घर के घर के दो सदस्यों को धारदार हथियार से घायल गर दिया. जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें-18 या 21 साल, कब होनी चाहिए लड़कियों की शादी, शहरवासियों ने जाहिर की अपनी राय
कैलारस थाना क्षेत्र के पहाड़ गढ़ रोड मुरलीधर गार्डन के पास रहने वाले शिक्षक विकास यादव के घर पर रात दो बजे हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला. घटना का विरोध करने वाले परिजनों के साथ बदमाशों ने धारदार हथियार से मारपीट कर उन्हें गंभीर घायल कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने लगभग 20 लाख से ज्यादा के जेवरात और बड़ी संख्या में नकदी की लूट की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस पर डॉग सहित FSL टीम लगातार जांच कर बदमाशों के साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.