मुरैना। जौरा से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद उनका पार्थिव देह आज गृह ग्राम जापथाप पहुंचेगी. जबकि उनका अंतिम संस्कार कल रविवार को किया जाएगा. विधायक के अंतिम संस्कार में सीएम कमलनाथ, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कांग्रेस-बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
कल होगा विधायक बनवारी लाल शर्मा का अंतिम संस्कार, कमलनाथ और सिंधिया होंगे शामिल - बनवारी लाल शर्मा
कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद उनके गांव में शोक की लहर फैल गई. दिवंगत विधायक के पुत्र ने बताया कि विधायक का अंतिम संस्कार कल किया जाएगा. जिसमें सीएम कमलनाथ और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे.
बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद उनके गांव में शोक की लहर है. स्थानीय लोगों ने कहा कि वे सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और हमेशा लोगों की मदद करने के काम में लगे रहते थे. विधायक चुने जाने के बाद उन्हें अपनी कैंसर की बीमारी का पता लगा था. लेकिन वे इसके बाद भी लोगों की मदद करते रहे.
गंभीर बीमारी के बाद भी वह जनता की समस्याओं और क्षेत्र के विकास की बात रखने के लिए लोगों के साथ मंत्री और मुख्यमंत्री के पास जाया करते थे. बोलने में असमर्थ होने के बाद भी वह अपने सहयोगियों के माध्यम से मुख्यमंत्री और मंत्रियों के समक्ष अपनी बात रख कर जनता की मदद करते थे. बनवारी लाल शर्मा सिंधिया परिवार के नजदीकी माने जाते थे.