मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंग्लैंड में रह रहे डॉक्टर की पुश्तैनी जमीन प्रशासन ने कराई मुक्त - डॉक्टर सोबरन सिंह डंडोतिया

इंग्लैंड में रह रहे डॉक्टर की पुश्तैनी जमीन प्रशासन ने दबंगों से मुक्त कराई.

land-of-doctor-living-in-england-was-freed-by-the-administration
डॉक्टर की पुश्तैनी जमीन को प्रशासन ने कराया मुक्त

By

Published : Apr 4, 2021, 11:41 AM IST

मुरैना। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंगोना कलां गांव निवासी एक रिटायर्ड डॉक्टर इंग्लैंड में अपने बेटे के साथ रह रहा हैं. इधर डॉक्टर की पुश्तैनी जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है, जिसकी शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने शनिवार को दिनभर सीमांकन के बाद विदेश में रह रहे डॉक्टर की जमीन को दबंगों के कब्जे से से मुक्त कराया है.

दरअसल, हिंगोना कलां गांव निवासी डॉक्टर सोबरन सिंह डंडोतिया मध्य प्रदेश के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ रहे हैं. सरकारी नौकरी से रिटायर्ड हो जाने के बाद वह इंग्लैंड में रह रहे अपने बेटे के पास चले गए. बताया जा रहा है कि हिंगोना कलां गांव में उनकी 60 बीघा से अधिक की पुश्तैनी जमीन है, जिसमें से 10 से 15 बीघा जमीन क्वारी नदी किनारे पर है. उस जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया था. साथ ही जमीन पर अस्थाई निर्माण भी कर लिया था. किसी ने भूसा, तो किसी ने लकड़ी और कंडे रखकर सालों से कब्जा कर रखा था.

डॉक्टर सोबरन सिंह डंडोतिया के दो भाई मुरैना में ही रहते हैं. वो कई बार इस जमीन के सीमांकन का प्रयास जिला प्रशासन से कर चुके थे, लेकिन प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की. कल राजस्व विभाग और भू-अभिलेख विभाग के कर्मचारियों के साथ सिविल लाइन थाना प्रभारी सहित 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को हिंगोना कलां गांव में भेजा गया. जहां सुबह से देर शाम तक सीमांकन का काम चला. इस दौरान सीमांकन के बाद डॉक्टर की जमीन दबंगों से खाली कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details