मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत भवन का प्रभारी मंत्री ने किया लोकार्पण, बीजेपी नेताओं ने किया बहिष्कार - नवीन जिला पंचायत भवन का लोकार्पण

मुरैना में नवीन जिला पंचायत भवन का प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव ने लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम का बीजेपी नेताओं ने मंच से विरोध करते हुए बहिष्कार कर दिया.

BJP leaders boycott the inauguration program
बीजेपी नेताओं ने किया लोकार्पण कार्यक्रम का बहिष्कार

By

Published : Feb 3, 2020, 8:54 PM IST

मुरैना। जिले में 3 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए नवीन जिला पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया. जिसमें प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव ने फीता काटकर इसका लोकार्पण किया. इसी कार्यक्रम का भाजपा नेता, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता हरसाना और बाकी जिला पंचायत सदस्यों ने मंच से विरोध प्रदर्शन कर कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया.

बीजेपी नेताओं ने किया लोकार्पण कार्यक्रम का बहिष्कार


दरअसल पहले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम था और उनके साथ ही प्रभारी मंत्री लाखन सिंह को इस भवन का लोकार्पण करना था. जिसकी पट्टिका भी भवन के सामने लग चुकी थी. लेकिन कार्यक्रम से ठीक पहले उस पट्टिका को हटाकर नई पट्टिका लगा दी गई. जिसमें केंद्रीय मंत्री का नाम हटा दिया गया. जिसकी वजह से जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों ने पहले धरना दिया. फिर बीच कार्यक्रम में मंच पर विरोध जताते हुए प्रभारी मंत्री के सामने जिला प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे और कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया.


नवीन जिला पंचायत भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में सभी पर सवाल खड़े कर दिए है. पहले तो जब केंद्रीय मंत्री के नाम वाली पट्टिका लगी थी, तो उसे हटाया जाना अपने आप में एक बड़ा सवाल है. वहीं मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पहले प्रभारी मंत्री के साथ अच्छे से फीता काट लिया, भवन में घूम लिए और फिर अंत में मंच से नौटंकी करते हुए बहिष्कार कर दिया. इस आधे बहिष्कार पर तो खुद प्रभारी मंत्री ने सवाल खड़े कर दिए हैं.


इस पूरे कार्यक्रम को राजनैतिक नौटंकी कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. पर इसमें प्रशासन की भी बड़ी भूमिका रही है. जब केंद्रीय मंत्री का सरकारी कार्यक्रम था कि वो आएंगे तो अचानक से पट्टिका हटाने की क्या वजह रही. हालांकि जब जिला कलेक्टर से इस बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने भवन की आधुनिकता और विशेषताएं तो गिनाई पर इस बहिष्कार के मुद्दे और पट्टिका के बदले जाने पर वह कुछ भी नहीं बोली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details