मुरैना। सुमावली कस्बे में एक विवाहिता का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करके शव को लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है साथ ही इस मामले में फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है.
ससुराल में फांसी के फंदे से लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - crime news
शोभा के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और अब महिला का शव उसके ससुराल में फंदे पर लटका मिलने के बाद महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
दतिया के प्रोमिल सिंह ने अपनी बहन की शादी साल 2014 में सुमावली के दीपक जादौन के साथ की थी. जिसके बाद शोभा के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. वहीं मायके से दहेज नहीं लाने पर उससे मारपीट भी करते थे. जिसकी वजह से वो अपने भाइयों से पैसों की मांग करती थी, साथ ही पैसे ना देने पर ससुराल वालों के द्वारा जान से मारने की भी बात कहती थी.
मृतका के भाइयों ने बताया कि यही कारण है कि शोभा के ससुराल वालों ने उसकी हत्या करके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया.
मामले में पुलिस का कहना है कि अभी फिलहाल शोभा के शव मार्ग कायम कर लिया है. जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.