मुरैना। जौरा थाना क्षेत्र के मुंद्राबजा गांव में आई तेज आंधी के दौरान टीन शेड गिरने से एक महिला की मौत हो गई. महिल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.
तेज आंधी में महिला के सिर पर गिरा टीन शेड, मौके पर हुई मौत - deputy sarpanch help family
मुरैना के जौरा में तेज आंधी के दौरान एक टीन शेड महिला के ऊपर गिर गया. जिसके महिला की मौत हो गई.
पीड़ित परिवार की सहायता के लिए ग्राम पंचायत के उपसरपंच महेश शर्मा की पहल पर परिजनों को अंत्येष्टि सहायता राशि तत्परता से उपलब्ध कराई गई. महिला भारती पत्नी गिर्राज जाटव तेज आंधी आने के कारण छत पर से सामान उठाने गई थी, इसी दौरान आंधी के कारण पास में ही लगा टीन शेड उखड़ कर महिला के ऊपर जा गिरा. इस कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
परिवार पर अचानक आई इस विपदा में ग्राम पंचायत के उप सरपंच महेश शर्मा पीड़ित परिवार की सहायता के लिए आगे आए और उन्होंने पीड़ित परिवार को तत्परता से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई.