मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'स्ट्रेचर' पर स्वास्थ्य व्यवस्था, बीच सड़क पर मरीज को चढ़ा दी ऑक्सीजन - मुरैना कोविड वॉर्ड

मुरैना जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला अस्पताल में अव्यवस्था काफी फैल गई हैं. मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं. कुछ तस्वीरें अस्पताल से सामने आई हैं. जिसमें मरीज को बीच सड़क पर स्ट्रेचर में ऑक्सीजन चढ़ाते देखा जा रहा है. इस संबंध में स्थानीय विधायक राकेश मावई ने सीएम शिवराज को पत्र भी लिखा है.

lack of oxygen beds in morena district hospital
मुरैना जिला अस्पताल पूरी तरह फुल, अव्यवस्थाएं हर जगह

By

Published : May 8, 2021, 9:22 PM IST

Updated : May 8, 2021, 9:46 PM IST

मुरैना।जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिस वजह से अब मुरैना जिला अस्पताल का कोविड वॉर्ड फुल हो चुका है. स्थिति अब यह है कि अस्पताल में सिर्फ कोविड वॉर्ड ही नहीं, बल्कि सभी वॉर्डों में मरीज को भर्ती करने की जगह नहीं बची है. लिहाजा गंभीर मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं. कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आईं, जहां मरीजों को अस्पताल के बाहर या फिर सड़क पर स्ट्रे्चर में ऑक्सीजन चढ़ाते देखा गया. लगातार शिकायतों के बाद जब स्थानीय विधायक राकेश मावई ने अस्पताल का जायजा लिया, तो वह स्थिति देखकर हैरान रह गए. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी भेजा है.

अस्पताल में हर जगह छाईं अव्यवस्था

सड़क पर चढ़ा दी ऑक्सीजन

मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से मुरैना जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. अस्पताल में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, बेड सहित अन्य व्यवस्थाओं की काफी कमी है. स्थिति अब यह है कि मरीज बीच सड़क में स्ट्रेचर पर डले रहते हैं और उन्हें ऑक्सीजन चढ़ा दी जाती है. ऐसी ही एक तस्वीर गांधी कॉलोनी के रहने वाले कोरोना मरीज अशोक शर्मा की देखी गई. सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें जब जिला अस्पताल लाया गया, तो वहां ऑक्सीजन बेड नहीं था. लिहाजा अशोक शर्मा को अस्पताल के बाहर सड़क में ही स्ट्रेचर पर लेटाकर ऑक्सीजन चढ़ा दिया गया. ऐसी ही एक और तस्वीर देखी गई. यहां मुन्नी देवी नाम की पीड़िता को जब अस्पताल में जगह नहीं मिली, तो उसे अस्पताल के बाहर ही स्ट्रे्चर पर ऑक्सीजन चढ़ा दिया.

सड़क पर मरीज को चढ़ा दी ऑक्सीजन
अस्पताल के बाहर भी मरीज को चढ़ाई ऑक्सीजन

विधायक ने CM शिवराज को लिखा पत्र

जिला अस्पताल में मरीज काफी परेशान हो रहे हैं. किसी को बेड नहीं मिल रहा, तो किसी को रेमडेसिविर इंजेक्शन. लगातार शिकायतों के बाद स्थानीय विधायक राकेश मावई ने जब अस्पताल का दौरा किया तो वह स्थिति देखकर हैरान रह गए. जिसके बाद उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने अस्पताल की समस्याओं का जिक्र किया.

विधायक राकेश मावई ने सीएम को लिखा पत्र

पत्र में इन समस्याओं का जिक्र

  • जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी
  • जिला अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की कमी
  • जिला अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी
  • जिला अस्पताल में वैक्सीन की कमी
  • जिला अस्पताल में ऑक्सीजन बेड और पलंग की कमी
  • जिला अस्पताल में दवाईयां और एम्बुलेंस की कमी

कोरोना से फैली अव्यवस्था के लिए बढ़ता निजीकरण जिम्मेदार : उमा भारती

बीजेपी बोली-जल्द सुधरेगी व्यवस्था

वहीं जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर बीजेपी नेताओं ने भी चिंता जताई है. वरिष्ठ नेता प्रमकांत शर्मा ने कहा कि अस्पताल में जो थोड़ी बहुत अव्यवस्थाएं हैं, उसके बारे में पार्टी को जानकारी है. जल्द ही CMHO से बात कर जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाएगा. ऑक्सीजन और बेड की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि अस्पताल में ऐसी कोई समस्या नहीं है.

Last Updated : May 8, 2021, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details