मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनरेगा मजदूरों के हक पर चला 'बुलडोजर', गरीबी में भी छिन गया 'निवाला' - workers do not work under mnrega

मुरैना की जनपद पंचायत कैलारस में मनरेगा के तहत मजदूरों की जगह मशीनों से काम कराया जा रहा है. यहां पानी की समस्या से निपटने के लिए बनाए जा रहे नये तालाबों का पूरा काम मशीनों से कराया जा रहा है.

जनपद पंचायत कैलारस

By

Published : Jul 1, 2019, 5:54 PM IST

Updated : Jul 1, 2019, 6:19 PM IST

मुरैना।जनपद पंचायत कैलारस में मनरेगा के तहत मजदूरों की जगह मशीनों से काम कराया जा रहा है. जिसके चलते गांव के मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. इस मामले में ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है, जिस पर कलेक्टर ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

मनरेगा के तहत मजदूरों की जगह मशीनों से कराया जा रहा काम

कलेक्टर के कहा कि मनरेगा में मशीनों से काम कराने पर प्रतिबंध नहीं है, लेकिन निर्माण कार्यों में मजदूरों को भी काम दिया जाना चाहिए. मशीनों और मजदूरों से काम कराने का एक अनुपात रहता है. जो मामला सामने आया है, वह जांच का विषय है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह है मजदूरों की शिकायत

जनपद पंचायत कैलारस के किरावली जदीद गांव में पानी की समस्या से निपटने के लिए नये तालाब बनाए जा रहे हैं. एक तालाब की लागत 4 से 8 लाख रूपए है, लेकिन पैसा बचाने के लिये इसमें पूरा काम मशीनों से कराया जा रहा है. जिसकी वजह से मनरेगा के सहारे अपना जीवन यापन करने वाले मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है.

Last Updated : Jul 1, 2019, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details