मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फैक्ट्रियों से उत्सर्जित केमिकल नदी के पानी को कर रहे जहरीला, बीमारी का बढ़ रहा खतरा

दिमनी क्षेत्र के आसपास से गुजर रही कुंवारी नदी का पानी आजकल जहरीला होने लगा है, जिसके चलते बड़ी संख्या में जलीय जीवों की मौत हो रही है और इंसानों में भी घातक बीमारियां फैलने का खतरा मंडराने लगा है.

kuwari river water polluted due to release of hazardous chemicals in morena
जहरीला होता नदी का पानी

By

Published : Jan 23, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 6:19 PM IST

मुरैना। मुरैना-अंबाह के बीच दिमनी क्षेत्र के आसपास से गुजरती कुंवारी नदी का पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो गया है, इस नदी में फैक्ट्रियों से उत्सर्जित रासायनिक केमिकल छोड़ा जा रहा है. इस वजह से नदी में दूधिया झाग इस कदर बन रहा है, जैसे बर्फ की चट्टानें बनी हुई हैं. जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. साथ ही बड़ी संख्या में इस पानी को पीने से मछलियां और जलीय जीवों की मौत भी हो रही है, डॉक्टरों की मानें तो इस हानिकारक केमिकल की वजह से इंसानों में भी कैंसर और घातक बीमारियां फैलने की संभावना बनी रहती है.

जहरीला होता नदी का पानी

कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दी है और पानी की जांच कराकर उसके कारणों का पता लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं, कलेक्टर के अनुसार नदी में ऐसा पहले नहीं था, ये सब अचानक किसी फैक्ट्री से हानिकारक रसायन छोड़ने से हुआ है, इसकी जांच कराई जा रही है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मुरैना शहर के पास से निकली कुंवारी नदी के पास कई तेल मिल और फैक्ट्रियां संचालित हो रही हैं. जो नियम विरुद्ध तरीकों से अपना रासायनिक केमिकल इस नदी में छोड़ते हैं. जिसका असर ये है कि शुद्ध पानी वाली कुंवारी नदी आज नाले में तब्दील होती जा रही है.

Last Updated : Jan 23, 2020, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details