मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुणाल चौधरी का सिंधिया पर निशाना, कहा- कथित 'महाराज' ने की लोकतंत्र की हत्या - कुणाल चौधरी

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने बिना नाम लिए सिंधिया पर निशाना साधा है. कुणाल ने कहा कि अपनी महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्होंने लोकतंत्र की हत्या की है.

Kunal Chaudhary
कुणाल चौधरी

By

Published : Oct 28, 2020, 10:22 PM IST

मुरैना। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला है. कुणाल चौधरी ने कहा कि इस बार का चुनाव लोकतांत्रिक मूल्यों का चुनाव है. वहीं उन्होंने सिंधिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कथित महाराज ने अपनी महत्वाकांक्षा के लिए लोकतंत्र की हत्या की है.

कुणाल चौधरी का बयान

कुणाल चौधरी ने सिंधिया का नाम लिए बिना कहा कि कथित 'महाराज' ने अपनी महत्वाकांक्षाओं के लिए प्रदेश के मतदाताओं के मत को बेचने और लोकतंत्र की संवैधानिक व्यवस्थाओं की हत्या की है. इसलिए उन्हें इसका सबक जनता जरूर सिखाएगी. विधायक ने कहा कि लोकतंत्र की खरीद-फरोख्त करने वाले बीजेपी और उसके नेताओं के दुस्साहस का बदला जनता उपचुनाव में जरूर देगी. प्रदेश की 28 सीटों पर कांग्रेस की जीत निश्चित है. बीजेपी की सभी सीटों पर जमानत जब्त होगी.

पढ़ें:कमलनाथ की किस्मत ही फूटी थी, निर्माण कार्यों का नारियल कैसे फोड़ते- सीएम शिवराज

विधायक ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच नहीं है, बल्कि जनता के मत को बेचने-खरीदने वाले और जनता के बीच का है. जनता लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने वाली राजनीतिक दल को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details