मुरैना। केंदीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र और गृह नगर पोरसा में कांग्रेस और कम्युनिष्ट के संयुक्त आव्हान पर किसान सम्मेलन आयोजित किया गया. केंद्रीय मंत्री के संसदीय क्षेत्र श्योपुर जिले में किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा चुका है.किसान आंदोलन में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार चाहे जितना किसानों को अनदेखा कर ले, लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर अपना आंदोलन जारी रखेंगे. किसान आंदोलन को लगभग चार माह होने जा रहे हैं.
वापस लेने होंगे कृषि संबंधी तीनों कानून
भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी नेता अशोक तिवारी ने कहा है कि किसानों के आंदोलन को चार माह पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा. इसका मतलब साफ है कि केंद्र सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर उन्हें फायदा पहुंचाना चाहते हैं, इसलिए उन्हें किसानों से दूरी बनानी पड़ रही है.