मुरैना। एमपी की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में विकास पीछे छूटता नजर आ रहा है, जबकि गरिमा के खिलाफ बयानबाजी जमकर हो रही है. आरोप-प्रत्यारोप के दौरान अभद्र भाषा का जमकर उपयोग किया जा रहा है. हाल ही में किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने सीएम शिवराज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, जिस पर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. हलांकि दिनेश गुर्जर सीएम शिवराज से माफी मांग चुके हैं, लेकिन वे संपत्ति के सवाल पर अड़िग हैं, उनका कहना है कि सीएम को बताना चाहिए गरीबी में इतनी संपत्ति कहां से आई है.
किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ये भी पढ़े- दिनेश गुर्जर पर एफआईआर दर्ज, आमसभा में सीएम शिवराज को बोला था 'भूखा-नंगा'
ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने प्रशासन की तरफ से चुनाव आयोग में शिकायत और एफआईआर कराने को लेकर प्रसाशन को घेरे में लिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रशासन बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक प्रभात झा का बयान नहीं आया, तब तक प्रशासन ने एक्शन नहीं लिया. इसका मतलब है कि प्रशासन बीजेपी के इशारों पर काम कर रहा है.
ये भी पढ़े-दिनेश गुर्जर के खिलाफ बीजेपी ने की विरोध सभा, कहा: अहंकार तो रावण का भी नहीं चला, कांग्रेस क्या चीज है
एक तरफ बीजेपी दिनेश गुर्जर के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है तो वहीं सीएम शिवराज ने उस बयान को लेकर खुद की ब्रांडिंग शुरू कर दी है. हलांकि इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर का कहना है कि वो कोई पहले नेता नहीं हैं, जिससे ऐसी गलती हुई हो, इसलिए उन्होंने माफी मांग ली है, फिर भी एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वो कानूनी लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन गरीब सीएम शिवराज को अपनी संपत्ति का ब्यौरा जनता को देना चाहिए.