मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिंकू शर्मा के हत्यारों को हो फांसी, हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन - फांसी देने की मांग

दिल्ली में हुए विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा हत्याकांड के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुरानी कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई है.

Memorandum submitted to tehsildar
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 14, 2021, 8:16 PM IST

मुरैना। बिते दिनों दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में हुई विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या हुई थी. रिंंकू शर्मा को इंसाफ दिलाने के लिए पूरे देश में मांग उठ रही है. इसी कड़ी में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शोक सभा का आयोजन किया गया. मृतक कार्यकर्ता को सभी ने श्रद्धांजलि दी.

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
  • फांसी देने की मांग

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शोक सभा के आयोजन के बाद सरस्वती शिशु मंदिर से रैली निकालते हुए पुरानी कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया है कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए रिंकू शर्मा धन संग्रह का कार्य में जुटा हुआ था. इसी बीच 10 फरवरी को सांप्रदायिक मानसिकता के लोगों ने उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. स्थिति ये है कि इस हमले में आरोपियों की घर की महिलाएं तक शामिल थी. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियों ने इस हत्याकांड को संप्रदायिक बढ़ाने वाली सोच का नतीजा बताया है.

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

रिंकू शर्मा मामले में आप का सवाल : भारत में नहीं तो कहां लगेगा जय श्रीराम का नारा

  • फांसी और रासुका की मांग

ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी और अन्य हमलावरों पर रासुका लगाई जाए. कोर्ट के आदेश पर विचार न्यायालय में विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति की जाए. रिंकू शर्मा के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए. इसके साथ ही एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details