मुरैना। बिते दिनों दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में हुई विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या हुई थी. रिंंकू शर्मा को इंसाफ दिलाने के लिए पूरे देश में मांग उठ रही है. इसी कड़ी में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शोक सभा का आयोजन किया गया. मृतक कार्यकर्ता को सभी ने श्रद्धांजलि दी.
- फांसी देने की मांग
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शोक सभा के आयोजन के बाद सरस्वती शिशु मंदिर से रैली निकालते हुए पुरानी कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया है कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए रिंकू शर्मा धन संग्रह का कार्य में जुटा हुआ था. इसी बीच 10 फरवरी को सांप्रदायिक मानसिकता के लोगों ने उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. स्थिति ये है कि इस हमले में आरोपियों की घर की महिलाएं तक शामिल थी. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियों ने इस हत्याकांड को संप्रदायिक बढ़ाने वाली सोच का नतीजा बताया है.