मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: 5 घंटे में मिला अपहृत बच्चा, नौकर ही निकला अपहरणकर्ता - cctv footage

मुरैना में एक 3 साल के अपहृत बच्चे को पुलिस ने 5 घंटों में ही मुक्त करा लिया. शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तब आरोपी पकड़ा गया. ऑटोमोबाइल व्यवसायी देवेन्द्र गुप्ता के 3 साल के बच्चे का उन्हीं की दुकान के नौकर ने अपहरण कर लिया था. पुलिस ने आरोपी संजय और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली थाना पुलिस

By

Published : Jun 13, 2019, 9:34 PM IST

मुरैना। कोतवाली थाना पुलिस ने 3 साल के अपहृत बच्चे को 5 घंटों में ही मुक्त करा लिया. नेहरू पार्क के पास ऑटोमोबाइल व्यवसायी देवेन्द्र गुप्ता के 3 साल के बच्चे का उन्हीं की दुकान के नौकर ने अपहरण कर लिया था. पुलिस ने आरोपी संजय और उसके सहयोगी बंटी के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.

5 घंटे में मिला अपहृत बच्चा

⦁ आरोपी संजय दुकान पर 3 साल से काम कर रहा था.

⦁ सुबह संजय ने दुकान खोली और मालिक के बेटे के साथ खेलने लगा, तभी मौका पाकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

⦁ शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तब आरोपी पकड़ा गया.

⦁ आरोपी से पूछताछ में सारा मामला सामने आ गया.

⦁ आरोपी संजय के रिश्तेदारों के यहां से बरामद हुआ बच्चा.

⦁ पुलिस के अनुसार आरोपी के साथ और लोग भी मिले हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details