मुरैना। दसवीं पास बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना मुरैना संसदीय सीट के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. भड़ाना के पास 50 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है, जबकि 2 लाख 30 हजार नकद एवं 3 करोड़ 36 लाख रुपए से अधिक बैंक बैलेंस है. करतार सिंह को 11 करोड़ से अधिक की संपत्ति विरासत में मिली है, जबकि 35 करोड़ से अधिक की संपत्ति उन्होंने खुद अर्जित की है.
33 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर प्रत्याशी हैं 10वीं पास भड़ाना, अपराध में भी नहीं हैं पीछे - मुरैना लोकसभा सीट
मुरैना लोकसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना मुरैना संसदीय सीट के सबसे अमीर उम्मीदवार है. भड़ाना के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है. जबकि उन पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है.
ये जानकारी करतार सिंह भड़ाना ने नामांकन के साथ दाखिल किए अपने शपथ पत्र में दिया है. जिसमें आपराधिक रिकॉर्ड संबंधी जानकारी का भी उल्लेख किया है. शपथ पत्र में भड़ाना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनके और उनकी पत्नी के पास लाखों के जेवरात सहित 65 लाख बैलेंस और 85 लाख की बीमा पॉलिसी भी है. वहीं चार लग्जरी वाहन हैं, जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई गयी है. हाल ही में 7.5 लाख रुपए की जमीन खरीदी का अग्रिम भुगतान किया गया है.
इस सब के अलावा करतार के पास चार लाख की एक रिवॉल्वर और एक राइफल है. वहीं फरीदाबाद, गुड़गांव, मेरठ, दिल्ली और पानीपत में अचल संपत्ति है, जिसमें कृषि योग्य-व्यवसायिक भूमि और आवासीय मकान शामिल हैं. करतार के पास 3 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति एवं 30 करोड़ से अधिक अचल संपत्ति है. साथ ही भड़ाना के खिलाफ यूपी-दिल्ली पुलिस के पास कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.