मुरैना। मध्यप्रदेश में पटवारी संघ के गठन से लेकर अभी तक जिले में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं होता था. पिछले 18 साल से कपूर सिंह यादव सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनते आ रहे थे. लेकिन इस बार पटवारियों में उनके नाम पर सहमति नहीं बन पाई इसलिए इस बार संगठन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया गया. जिसमें कपूर सिंह यादव ने एक बार फिर मैदान मारते हुए अपने विरोधियों को हरा दिया.
पटवारी संघ के चुनाव में कपूर सिंह यादव ने की जीत दर्ज - Provincial President
मुरैना में पहली बार मध्यप्रदेश पटवारी संघ का चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव में कपूर सिंह यादव ने 191 मतों से जीत हासिल कर ली.
पटवारी संघ के चुनाव में 431 पटवाईयों में से 410 पटवारियों ने मतदान किया मतगणना में कपूर सिंह यादव ने 191 मत प्राप्त किए वहीं दूसरे नंबर पर राजवीर सिंह तोमर को112 मत मिले इसके अलावा रामकुमार सिंह को 106 मत मिले, इसके अलावा एक महावीर सिंह तोमर को मिला.
प्रांतीय अध्यक्ष का कहना है कि कपूर सिंह हमेशा से अपने साथियों के साथ हर समय खड़े रहते हैं और अपने पटवारियों की परेशानियों व मांगों को लेकर लड़ते हैं इसी तरह अभी भी कपूर सिंह यादव अपने साथियों की हर लड़ाई में साथ खड़े रहेंगे. बता दें संघ के अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सर्वसम्मति से ही अध्यक्ष को चुन लिया जाता था.