मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना की कनिष्का गुप्ता PM मोदी के साथ देखेंगी Chandrayaan-2 की चांद पर लैंडिंग - morena news

मुरैना की कनिष्का गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चन्द्रयान-2 के चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग का दृश्य आज देखेंगी.

कनिष्का गुप्ता PM मोदी के साथ देखेंगी chandrayaan-2 लैंडिंग

By

Published : Sep 4, 2019, 1:02 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 2:54 PM IST

मुरैना।करेरा के व्यवसायी मोहन गुप्ता की बेटी कनिष्का गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चन्द्रयान 2 के चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने का दृश्य देखने बैंगलुरू जाएंगी. केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी करेरा में पिछले दिनों इसरो द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्पेस क्विज प्रतियोगिता प्रभारी प्राचार्य राजीव शर्मा ने संपन्न कराई. इसमें विद्यालय के 20 शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित 115 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

कनिष्का गुप्ता PM मोदी के साथ देखेंगी chandrayaan-2 लैंडिंग

प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी कनिष्का गुप्ता ने पहला स्थान प्राप्त किया. कनिष्का गुप्ता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैंगलुरू में chandrayaan-2 के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने का दृश्य देखने का अवसर मिलेगा. ये उपलब्धि ना केवल केंद्रीय विद्यालय बल्कि संपूर्ण करेरा के लिए गौरवान्वित करने वाली है. विद्यालय की प्रार्थना सभा में भौतिक प्रवक्ता राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जो चंद्रयान को दक्षिणी ध्रुव पर उतार रहा है.

chandrayaan-2 के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने का उद्देश्य चांद पर उपस्थित केमिकल्स और जल की संभावना की खोज करना है. प्रार्थना सभा में कुमारी कनिष्का गुप्ता को सम्मानित भी किया गया. साथ ही विद्यालय के प्राचार्य दर्शन लाल मीणा ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस सफलता पर परिजनों सहित नगरवासियों ने कनिष्का को शुभकामनाएं दी.

Last Updated : Sep 6, 2019, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details