मुरैना। मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव का प्रचार जोरो-शोरों पर चल रहा है, जहां कांग्रेस की तरफ से पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कमान संभाली हुई है, जो लगातार ग्वालियर चंबल अंचल का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में 22 अक्टूबर यानी गुरुवार को कमलनाथ का दौरा जिले की अंबाह विधानसभा सीट पर रहा, जहां उन्होंने प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखबार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार और ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी आड़े हाथ लिया.
कमलनाथ ने कहा कि, ''बाबा अंबेडकर ने जो संविधान बनाया, उसे पूरे देश ने अपनाया.बाबा साहेब ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि अपने देश में ऐसी राजनीति आएगी. उपचुनाव होंगे, लेकिन सौदे के भाव में. आज मध्य प्रदेश में सौदा कर लो सरकार बना लो, बोली लगा दो सरकार बना लो. अब आपको आगे चुनाव में प्रचार की जरूरत नहीं. बोली बोलो ओर सरपंच बन जाओगे. ऐसे लोग राजनीति करना चाहते है. कांग्रेस ने 15 साल बाद वोटों के दम पर सरकार बनाई और बीजेपी ने 7 महीने पहले नोटों से सरकार बनाई. ये सच्चाई सबके सामने है. शिवराज सिंह चौहान ने 15 साल में 15 हजार घोषणाएं कर दी, तो शिवराज पिछले 7 महीनों का हिसाब दे दो.''
पढ़े:रायसेनः पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने चुनावी सभा को किया संबोधित, प्रभुराम चौधरी पर साधा निशाना
कमलनाथ ने कहा, ''ये चुनाव झूठ और सच का है. चंबल सब कुछ बर्दास्त कर लेता है. चंबल का खून गर्म है, लड़ सकता है बिक नहीं सकता. चंबल के पानी की तासीर में बगावत है, लेकिन गद्दारी नहीं, जिसने चंबल के साथ गद्दारी की, उसे चंबल कभी माफ नहीं करेगा. चंबल को कितना कलंकित किया है. देशभर में सब कहते हैं कि मध्य प्रदेश की राजनीति बिकाऊ है. सबसे ज्यादा चंबल के लोग देश की सीमा की रक्षा करते हैं. आपको भी देश की रक्षा करनी होगी. जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से माफिया हावी हो गए हैं, लेकिन जब कांग्रेस की सरकार आई, तब हमने माफिया के खिलाफ मुहिम चलाई, तो क्या गलत किया.''