मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन बनी नहीं और शिवराज मुफ्त में बांट रहे हैं: कमलनाथ

एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा, कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिर्फ झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि, 'अभी कोरोना वैक्सीन बनी नहीं और शिवराज मुफ्त में बांट रहे हैं.'

Former Chief Minister Kamal Nath
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Oct 24, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 9:11 PM IST

मुरैना।आगामी उपचुनाव के मद्देनजर लगातार बड़ी पार्टियां चुनावी सभा को संबोधित करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पूर्व सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार को जिला पहुंचे, जहां उन्होंने मेला ग्राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मावई के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया.

कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना

पढ़े:सीएम शिवराज का कमलनाथ पर निशाना, कहा- इस चुनाव में इनके जाल में मत फंसना

कमलनाथ ने साधा शिवराज पर निशाना

इस मौके पर कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'झूठ की परिकाष्ठा है कि कोरोना वैक्सीन नहीं बनी है और शिवराज मुफ्त में बांटने की बात कह रहे हैं.' कमलनाथ ने यह भी कहा कि, 'शिवराज सिंह सिर्फ झूठ बोलते हैं. उनकी कलाकारी की कोई हद नहीं है. अभी कोरोना वैक्सीन बनी भी नहीं. उसका कोई नामोनिशान भी नहीं है और वह मुफ्त में बांटने की बात कह रहे हैं.

सीएम शिवराज ने किया था ऐलान

मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान किया है. CM शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि जब देश में वैक्सीन आ जाएगी तो गरीबों को कोरोना वैक्सीन का टीका फ्री में लगवाया जाएगा.


सीएम शिवराज सिंह का बड़ा एलान,कहा- गरीबों को फ्री में दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन

वैक्सीन को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि प्रदेश के जिन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उनके लिए प्रदेश सरकार फ्री में टीके का इंतजाम करेगी. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला बोले हैं. सीएम शिवराज सिंह ने सोनिया गांधी से कहा है कि आपकी पार्टी के नेता पी चिदंबरम बोल रहे हैं कि कश्मीर से धारा 370 समाप्त होनी चाहिए, मैडम आपको जवाब देना पड़ेगा क्या कांग्रेस धारा 370 हटाने के पक्ष में है.

Last Updated : Oct 24, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details