मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के बड़े बोल, बीजेपी ने प्रदेश को चाट-चाटकर किया खोखला

मध्य प्रदेश में होने वाले 2023 विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां कमर कसकर तैयार हैं. सभी पार्टियों का फोकस ग्वालियर-चंबल अंचल की सीटों पर है. इसलिए भाजपा व कांग्रेस दोनों ही बड़ी पार्टियां ने ग्वालियर-चंबल अंचल में जनसभा व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कराना शुरू कर दिया है. शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुरैना के जौरा में एक जनसभा करने पहुंचे. यहां उन्होनें बीजेपी पर शिक्षा, स्वास्थ्य, व कानून व्यवस्था सब खोखला करने का आरोप लगाया.

kamalnath in Morena
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : May 13, 2023, 3:24 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

मुरैना।कांग्रेस ने शनिवार को जौरा में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया. इस जनसभा को संबोधित करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह शनिवार को मुरैना जिले की जौरा विधानसभा पहुंचे. कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी अजेय बढ़त बनाए हुए हैं. इसी को लेकर कमलनाथ ने कहा कि यह निश्चित है कि कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यह प्रयास रहेगा कि अन्य दलों से मिलकर खरीद-फरोख्त का सौदा करें, हमेशा किया है. बीजेपी सौदे की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश और मध्यप्रदेश से की थी वह अभी खत्म नहीं हुई है.

भ्रष्टाचार के पाप: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए फिर बीजेपी को घेरा. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश को चाट-चाटकर खोखला कर दिया है. आज शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था सब खोखली हो चुकी है. यह बीजेपी की 18 साल की सरकार का परिणाम है. अब चुनाव से ठीक 6 माह पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी बहनों की याद आई है. वह इसलिए क्योंकि वे अपने भ्रष्टाचार के पाप को धोना चाहते हैं. 2023 विधानसभा चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं होगा, बल्कि यह प्रदेश का भविष्य तय करेगा. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है और हम चुनाव जीत रहे है.

सौदेबाजी का स्कोप होगा खत्म: कमलनाथ ने कहा कि, हमारी लड़ाई बीजेपी से नहीं, बल्कि उसके संगठन से है. इसलिए हमने संगठन की मजबूती पर फोकस किया है. बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने 2023 विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि, अभी तक प्राप्त हुए रुझानों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है, और हम चुनाव जीत रहे है. बीजेपी का प्रयास सिर्फ यह होगा कि, चुनाव में जीतकर आये अन्य पार्टियों की खरीद-फरोख्त करे, जो कि वह करती आई है. बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश से खरीद-फरोख्त का जो सिलसिला शुरू किया है, वह अभी खत्म नहीं हुआ है. सौदेबाजी करना भाजपा का डीएनए बन चुका है. लेकिन इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को जनता इतना बड़ा बहुमत देगी कि, सौदेबाजी की राजनीति का कोई स्कोप नहीं होगा. अंत मे उन्होंने कहा कि 2023 विधानसभा चुनाव सिर्फ सरकार बनाने तक सीमित नहीं होगा, बल्कि यह प्रदेश का भविष्य तय करने वाला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details