मुरैना। मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव का प्रचार-प्रसार जोरो-शोरो पर है. कांग्रेस की तरफ से पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने कमान संभाली हुई है. वो लगातार ग्वालियर चंबल अंचल का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे 17 अक्टूबर यानी शनिवार को मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. वहीं शिवराज सरकार और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा.
पढ़े:कांग्रेस पर सीएम शिवराज का बड़ा हमला, कहा- 15 महीने में मध्यप्रदेश को बनाया दलालों का अड्डा
कमलनाथ ने कहा कि, 'चंबल क्षेत्र अब तक गुलामी में जी रहा था. लेकिन अब आजादी का संदेश दे रहा है. बीजेपी ने सौदे से सरकार बनाई. उन्होंने मध्य प्रदेश को जैसे कलंकित किया है, इससे चंबल और मध्य प्रदेश भी बदनाम हुआ है.' कमलनाथ ने कहा कि, 'शिवराज जहां जाते है, तरह-तरह के नाटक करते हैं. कभी घुटने टेकेंगे, तो कभी लेट जाएंगे और बोलेंगे जनता मेरी भगवान है, लेकिन शिवराज सिंह आपके भगवान तो माफिया हैं. आजकल शिवराज से कुछ भी बुलवा लो, जनता को मूर्ख समझते हैं, लेकिन वो एक्टिंग अच्छी करते हैं. शाहरुख खान से मुकाबला कर लो, जिससे मध्य प्रदेश का नाम रोशन होगा.'