मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने शिवराज पर कसा तंज, कहा- एक्टिंग अच्छी कर लेते हो, शाहरुख खान से मुकाबला करो - मुरैना

उपचुनाव में दिमनी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर के समर्थन में कमलनाथ जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार और ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथों लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Kamal Nath controversial statement on Shivraj government
शिवराज सरकार पर कमलनाथ का विवादित बयान

By

Published : Oct 17, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 8:36 PM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव का प्रचार-प्रसार जोरो-शोरो पर है. कांग्रेस की तरफ से पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने कमान संभाली हुई है. वो लगातार ग्वालियर चंबल अंचल का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे 17 अक्टूबर यानी शनिवार को मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. वहीं शिवराज सरकार और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा.

शिवराज सरकार पर कमलनाथ का विवादित बयान

पढ़े:कांग्रेस पर सीएम शिवराज का बड़ा हमला, कहा- 15 महीने में मध्यप्रदेश को बनाया दलालों का अड्डा

कमलनाथ ने कहा कि, 'चंबल क्षेत्र अब तक गुलामी में जी रहा था. लेकिन अब आजादी का संदेश दे रहा है. बीजेपी ने सौदे से सरकार बनाई. उन्होंने मध्य प्रदेश को जैसे कलंकित किया है, इससे चंबल और मध्य प्रदेश भी बदनाम हुआ है.' कमलनाथ ने कहा कि, 'शिवराज जहां जाते है, तरह-तरह के नाटक करते हैं. कभी घुटने टेकेंगे, तो कभी लेट जाएंगे और बोलेंगे जनता मेरी भगवान है, लेकिन शिवराज सिंह आपके भगवान तो माफिया हैं. आजकल शिवराज से कुछ भी बुलवा लो, जनता को मूर्ख समझते हैं, लेकिन वो एक्टिंग अच्छी करते हैं. शाहरुख खान से मुकाबला कर लो, जिससे मध्य प्रदेश का नाम रोशन होगा.'

इसके साथ ही कमलनाथ ने सिहोनिया की घटना को लेकर कहा कि, 'मैं तो पुलिस वालों को कहता हूं, कान खोल कर सुन लो. 3 तारीख के बाद 4 तारीख भी आने वाली है, जो अधिकारी बीजेपी का बिल्ला लेकर घूमते हैं. मैं उसकी पेंट कमीज भी देखूंगा.'

पढ़े:CM शिवराज का कमलनाथ पर तंज, कहा- मैं जनता को प्रणाम करता हूं तो उन्हें होती है जलन

सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई भूपेंद्र सिंह तोमर घायल अवस्था में मंच पर पहुंचे, जहां उन्होंने तत्कालीन सिहोनियां थाना प्रभारी जितेंद्र शर्मा पर मारपीट का आरोप लगाया गया है.

Last Updated : Oct 17, 2020, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details