मुरैना।उपचुनाव प्रचार के आखरी कुछ घंटे ही बचे हैं, इसे लेकर अब सभी नेता पैकअप करने से पहले आखरी दांव चल रहे हैं. इसी क्रम में मुरैना के पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कांग्रेस की ताकत का प्रदर्शन करने के लिए रोड शो किया. मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मावई के पक्ष में जनता को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि चंबल की जनता बगावत कर सकती है, गद्दारी नहीं और ना ही गद्दारों को माफ करेगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ रोड शो एमएस रोड से शुरू होकर शुक्ला होटल, नेहरू पार्क, कलेक्ट्रेट कार्यालय, पाली चौराहा से सदर बाजार झंडा चौक और लोहिया बाजार होते हुए महामाया मंदिर गोपीनाथ की पुलिया एवं वेयरहाउस से गुजरती हुई जीवाजी गंज के अग्रसेन पार्क में पहुंची. जहां वैश्य वर्ग के मतदाताओं को रिझाने के लिए अग्रसेन की प्रतिमा पर कमलनाथ ने माल्यार्पण भी किया. इसके बाद रोड शो को समाप्त कर दिया.
ये भी पढ़े- MP उपचुनाव: आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 3 नवंबर को होगा 28 सीटों पर मतदान
अपने एक मिनट के संबोधन में कहा कि अगले 48 घंटे में मध्य प्रदेश के भविष्य का फैसला होना है, जो आप सभी को करना है. इसलिए गद्दारों को सबक सिखाना होगा, क्योंकि मुरैना के लोग बगावत कर सकते हैं, गद्दारी नहीं और ना ही गद्दारों का साथ दे सकते हैं.
कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि आप सबको गद्दारी करने वालों के खिलाफ एकजुट होकर जवाब देना है. अगले 48 घंटे में मध्य प्रदेश के भविष्य का फैसला होना है. रोडशो के दौरान कमलनाथ के साथ आचार्य प्रमोद कृष्णन, कांग्रेस नेता संजय मसानी और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के अलावा प्रत्याशी राकेश मावई मौजूद रहे.
ये भी पढ़े-बीजेपी अध्यक्ष का दावा, सभी 28 सीटों पर होगी जीत, आरिफ मसूद की हरकत पर कांग्रेस करे रुख साफ
बता दें मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव के मतदान के लिए आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. आज आखिरी दिन के प्रचार में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने की कोशिश कर रही हैं. कुछ घंटों में नेता ज्यादा से ज्यादा सीटों पर सभाएं करने का दम लगा रहे हैं. 10 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे.