मुरैना। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर प्रदेश को शराब का अड्डा बनाने का आरोप लगाया है.उनका कहना है कि कमलनाथ ने प्रदेश का बंटाधार कर दिया. शिवराज का कहना है कि सरकार हर दुकान के साथ अब उपदुकान खोलने का अधिकार दे रही है. वहीं जहां टुकड़ों में ठेकेदार शराब बेचते थे, अब पूरे जिले का एक ही व्यक्ति के पास ठेका होगा, जो माफिया राज की तरह काम करेगा.
शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर केंद्र की योजनाओं का लाभ जनता को नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ना तो किसान सम्मान निधि का पैसा देने के लिए जानकारी समय से अपडेट की जा रही है और ना ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 7 लाख से अधिक आवास केंद्र सरकार ने आवंटित किए थे. जिनमें से 2 लाख से अधिक को सरेंडर कर दिया यह सरकार जनहित में कोई काम करना नहीं चाहती.