मुरैना।कृषि कानूनों के विरोध में मुरैना के देवरी में कांग्रेस की खाट पंचायत हुई. जिसके बाद किसानों को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोला. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस के शासन में नेहरू से लेकर और राजीव गांधी तक सभी ने किसानों के हित के लिए काम किए और उसी का परिणाम है कि आज देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका है, बावजूद इसके देश के हालात यह हैं कि 80 फ़ीसदी किसानों को आज भी समर्थन मूल्य नहीं मिलता सिर्फ 20 फ़ीसदी किसान ही ऐसे हैं जो समर्थन मूल्य का लाभ ले पाते हैं. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार चंद उद्योगपतियों के इशारे पर किसानों को बंधुआ मजदूर बनाने की काले कानून लेकर आई है.
किसानों को बंधुआ मजदूर बनाने पर तुली है बीजेपी- कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि देश का सबसे बड़ा वर्ग किसान है और देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है. सारे व्यापार खेती किसानी से चलते हैं. जब किसान के पास धन होता है तो सारे व्यापार चलते हैं, लेकिन आज भाजपा की सरकार किसानों को बंधुआ मजदूर बनाने पर तुली है. वहीं कमलनाथ में नौजवानों और बुजुर्ग किसानों से अपील की है कि कृषि संबंधी लाए गए तीनों कानूनों को लेकर कांग्रेस का साथ दें, तभी कांग्रेस किसानों के हितों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ सकती है.
चौपट हो जाएगी मंडी व्यवस्था- कांग्रेस
इस दौरान कमलनाथ में कांग्रेस के नेतृत्व वाले प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी लाल बहादुर शास्त्री मोरारजी देसाई से लेकर राजीव गांधी तक की सरकारों द्वारा किए गए कृषि क्षेत्र के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि, कांग्रेस की सरकारों की बदौलत ही आज किसान देश की रीड की हड्डी है. भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने जो कानून बनाए हैं उनसे मंडी व्यवस्था चौपट हो जाएगी और कॉन्टैक्ट फॉर्म इन के नाम पर किसानों को बधुआ मजदूर बना दिया जाएगा. बाजार में खाद बीज तक नहीं मिलेगा जो कंपनियां किसानों को देंगी मजबूरन वही उनको अपने खेतों में बोलना पड़ेगा.
खरीद-फरोख्त से बनाई सरकार
इसके साथ ही भंडारा की सीमा खत्म किए जाने को लेकर कमलनाथ ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि इससे बड़े-बड़े उद्योगपति लाखों मेट्रिक टन अनाज खरीद कर अपने गोदामों में भरते रहेंगे और फिर मनचाहे दामों पर ब्लैक मार्केटिंग कर देश की आम जनता का शोषण करेंगे. कमलनाथ ने शिवराज सरकार को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि इस समय प्रदेश माफियाओं के कब्जे में है, चाहे भूमाफिया हो, शराब माफिया हो. 15 माह की शासनकाल में हमने किसानों की हालत सुधारने के लिए कर्ज माफी की थी लेकिन 15 साल से सत्ता का सुख भोगने वाले यह पचा नहीं पाए और उन्होंने जोड़-तोड़ की खरीद-फरोख्त शुरू कर दी और सरकार मैं काबिज हो गए.