मुरैना। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जबलपुर सांसद एंव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह एक दिवसीय दौरे पर सुर्जनपुर पहुंचे. जहां सभी नेताओं ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पिता अमर सिंह शर्मा श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ कई मंत्री, विधायक और बीजेपी नेता मौजूद रहे.
वीडी शर्मा के घर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, पिता को दी श्रद्धांजलि - death of vd sharma father
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के घर पहुंचे और उनके स्वर्गीय पिता को श्रृद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उनके साथ मौजूद थे.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पिता के निधन के बाद से ही नेताओं का लगातार आना जाना लगा हुआ है, जहां प्रदेश महामंत्री एवं विधायक हरिशंकर खटीक, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप लारिया, सांसद रीति पाठक, विधायक कृष्णा गौर, विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक संजय शर्मा, विधायक प्रहलाद लोधी, विधायक लीना जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सुदीप भदौरिया, विधायक महेश राय, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, कांग्रेस नेता अजब सिंह कुशवाह सहित कई नेता पहुंचे. इस दौरान सभी ने वीडी शर्मा के पिता को श्रद्धांजलि दी और परिवार को ढांढस बंधाया.