मुरैना। सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान की शिकायत बीजेपी चुनाव आयोग में करेगी. जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में संज्ञान नहीं लेने पर बीजेपी ने इसे सरकार का दबाव बताया है.
कांग्रेस विधायक के भड़काऊ बयान देने का मामला, बीजेपी चुनाव आयोग से करेगी शिकायत - मुरैना
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आए दिन राजनेताओं की बयानबाजियां सामने आ रही हैं. सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने बीजेपी को लेकर एक भड़काऊ बयान दिया था, जिस पर बीजेपी ने अब मामले की शिकायत चुनाव आयोग में करने की बात कही है.
सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि ''अगर बीजेपी जीतती है, तो हरिजन और पिछड़ा वर्ग के लोगों में इन्हें रोज जूते पड़ेंगे''. वहीं इस भाषण के वायरल होने पर बीजेपी ने इसे समुदाय विशेष के लोगों को भड़काकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने की साजिश बताया है. बीजेपी का कहना है कि ये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
वहीं दूसरी ओर विधायक बैजनाथ कुशवाह ने सरकारी मशीनरी का उपयोग चुनाव के दौरान कांग्रेस के पक्ष में करने की बात सार्वजनिक रूप से की थी. बीजेपी ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी को इस तरह के भाषणों पर संज्ञान लेना चाहिए, लेकिन उन्होंने नहीं लिया. बीजेपी ने कहा कि इसका मतलब कि प्रशासन कांग्रेस के दबाव में है. वहीं उन्होंने कहा कि हम इसकी शिकायत जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग और केंद्रीय निर्वाचन आयोग से करेंगे.