मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'शिवराज, तोमर और सिंधिया की तिकड़ी लड़ रही उपचुनाव, इससे तय होगा प्रदेश का भविष्य'

मुरैना के पोरसा में मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपचुनाव को शिवराज- तोमर और सिंधिया का तिकड़ी का चुनाव बताया और कांग्रेस की दुकड़ी पर जमकर निशाना साधा.

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Oct 9, 2020, 8:30 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 8:42 PM IST

मुरैना। उपचुनाव को लेकर मुरैना में बीजेपी मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. अम्बाह विधानसभा के पोरसा मंडल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. सिंधिया ने कार्यकर्ताओं का उपचुनाव में जीत के लिए उत्साहवर्धन किया, इस अवसर पर सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को छोटा भाई और बड़ा भाई कहकर संबोधित किया एवं कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

ज्योतिरादित्य सिंधिया

शिवराज तोमर और सिंधिया की तिकड़ी का चुनाव
पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि, 'इस बार भी कांग्रेस ने विकास की बात नहीं की, प्रदेश में सिर्फ ट्रांसफर उद्योग चलाया. बल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था, इसलिए उन्हें सबक सिखाना जरूरी था. कमलनाथ अपने एसी दफ्तर से 15 महीने में कभी मुरैना या अम्बाह में नहीं आए. ये उपचुनाव कमलेश जाटव का नहीं, बल्कि सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और शिवराज की तिगड़ी लड़ रही है. कांग्रेस सरकार ने मध्यप्रदेश की जनता के साथ गद्दारी की थी, इसलिए ऐसी भ्रष्टाचार सरकार को धूल चटाना सिंधिया परिवार का धर्म था'.

ज्योतिरादित्य सिंधिया

दादी और पिता को याद कर कहा, 'इतिहास दोहराया'
पोरसा पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 'सिंधिया परिवार ने इतिहास को दोहराया'. अपनी दादी राजमाता विजय राजे सिंधिया को याद किया और कहा कि 'पंडित नेहरू के आह्वान पर जब कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने दादी को जनता की सेवा करने रोका, तो उन्होंने जनसंघ की नींव रखी और सरकार गिरा दिया'. उन्होंने अपने पिता माधवराव सिंधिया को याद करते हुए कहा कि, 'मेरे पिता ने भी इसी पार्टी से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की है और अब तीसरी पीढ़ी भी'.

तिकड़ी लड़ रही है चुनाव

'सेवा से रोका तो सिंधिया सड़क पर'
कांग्रेस सरकार को लेकर सिंधिया ने कहा कि, 'जब विकास की बात होती थी, खजाना खाली का बहाना होता था. जब चंबल अंचल की जनता के साथ धोखा किया जाएगा, डकैती की जाएगी, तो सिंधिया परिवार उसे माफ नहीं करेगा'. ज्योतिरादित्य ने कहा कि, 'जब भी कोई सरकार जनता की सेवा करने से सिंधिया परिवार को रोकेगी, तो वो उसे गिराने के लिए सड़कों पर भी आने को तैयार हैं.

दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर वार
सिंधिया मे सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को कांग्रेस का बड़ा और छोटे भाई बताया और कहा कि 'दोनों भाइयों के पास सरकार की विकास के लिए कोई सोच नहीं थी, कोई रोड मैप नहीं था'. वहीं कमलनाथ को दूल्हा बताते हुए उन्होंने कहा कि 'जिस व्यक्ति की शादी होती है, तो वो पूरे परिवार का आर्शीवाद लेने जाता है. लेकिन ये कमलनाथ दूल्हा कभी नहीं आया'.

Last Updated : Oct 9, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details