मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, कार्यकर्ताओं में भरा जोश - Girraj Dandotia Office

मुरैना जिले के दिमनी, सुमावली और मुरैना विधानसभा में भाजपा ने मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जहां कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला, वहीं कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया.

Jyotiraditya Scindia attended the Mandal worker conference in morena
मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Oct 9, 2020, 5:13 AM IST

मुरैना। उपचुनावों को देखते हुए बीजेपी की सभाएं लगातार जारी हैं. जिसमें पार्टी के बड़े-बड़े नेता कार्यकर्ताओं में जोश भरने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में जिले के दिमनी, सुमावली और मुरैना विधानसभा में मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए. अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से हर पोलिंग बूथ पर काम करने और एक-एक कार्यकर्ता को 100 मतदाताओं की जिम्मेदारी लेने की बात कही.

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की तरह मैं अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करूंगा, अपने उसूलों, सिद्धांतों के साथ ही लड़ाई लड़ूंगा. ज्योतिरादित्य ने कहा कि जिस सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया, उस सरकार को जमीन पर पटकने का काम सिंधिया परिवार को करना ही था. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कांग्रेस सरकार के समय मे 15 महीनों में कभी कमलनाथ मुरैना आए, अब चुनाव आ गया तो वो उड़न खटोले में फुर्र फुर्र करके आएंगे. सिंधिया के अनुसार ये चुनाव ना जात पर ना पात चुनाव लड़ा जा रहा है, ये चुनाव मुरैना के विकास के लिए चुनाव लड़ा जा रहा है.

अपनी चुनावी यात्रा के दौरान ज्योतिरादित्य सबसे पहले वो दिमनी विधानसभा में पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया के कार्यालय का उद्धघाटन किया और कार्यकर्ताओं को संबोंधित किया. उसके बाद मुरैना विधानसभा में पहुंचकर प्रत्याशी रघुराज कंषाना के समर्थन में संबोधन दिया. अंतिम में वे सुमववाली विधानसभा पहुंचे और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details