मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'कांग्रेस की तरह खाली हाथ नहीं आए, हम विकास की सौगात लाए हैं'- ज्योतिरादित्य सिंधिया - Jyotiraditya Scindia Morena

मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा में विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ज्योदिरादित्य सिंधिया ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम कांग्रेस की तरह खाली हाथ नहीं आए हैं, बल्कि हम विकास की सौगात लाए हैं.

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Sep 10, 2020, 7:25 PM IST

मुरैना। भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को मुरैना पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस की तरह खाली हाथ नहीं आए हैं. बल्कि दिमनी विधानसभा के लिए विकास की सौगात लाए हैं. 89 करोड रुपए भूमिपूजन और शिलान्यास किए हैं, जिसमें क्षेत्र के विकास की कई महत्वपूर्ण सड़कें और क्वारी नदी पर पुल निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्य शामिल हैं.

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी कहा कि इसी हफ्ते प्रदेश के 37 लाख गरीब पात्र हितग्राहियों को एक रुपए किलो राशन दिया जाएगा, जो पिछले 2 सालों से उन्हें नहीं मिल रहा था, जबकि वह पात्र हितग्राही थे. उनके पास राशन कार्ड भी थे, लेकिन बीपीएल सर्वे में नाम जोड़ने के बाद भी उन्हें देने के लिए राशन पर्चियां जनरेट नहीं हो रही थीं. ऐसे सभी प्रदेश के 37 लाख लोगों को एक रुपए किलो राशन अगले हफ्ते से देना शुरू कर दिया जाएगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैलारस में बीते रोज आयोजित कांग्रेस की रैली में सज्जन सिंह वर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान पर स्पष्ट प्रतिक्रिया देने से बचते हुए इशारों में कहा कि यह मेरा क्षेत्र है और क्षेत्र में आने पर सभी का स्वागत है. ज्योतिरादित्य सिंधिया अतिथि शिक्षक और पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की नियुक्ति वाले सवाल पर जबाब देने से बचते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details