मुरैना। जिला अस्पताल (Morena district hospital) में बीती रात हंगामा हो गया. मुरैना में मरीज के अटेंडरों ने जूनियर डॉक्टर से हाथापाई और मारपीट कर दी. जिसके बाद जूनियर डॉक्टर काम बंद कर अटेंडरों के रवैया के विरोध में उतर आए. इसके साथ ही जूनियर डॉक्टरों का गुस्सा नेता, विधायक और मंत्रियों के ऊपर फूट पड़ा. डॉक्टरों का कहना है जो भी अटेंडर आता है वो विधायक और मंत्री की धौंस देता है और नेताओं से फोन करवा कर दवाब बनाते हैं. जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि 12 घंटे की डियूटी में 8 घंटे तो नेताओं से बात करने में निकल जाते हैं. इलाज कब करें, हालांकि मारपीट के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जूनियर डॉक्टर की मारपीट के बाद हंगामा
बीती रात एक बजे के करीब जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में बने कोविड वार्ड में हंगामा हो गया और सभी जूनियर डॉक्टर काम छोड़कर बाहर हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर एसडीएम, सीएमएचओ और सिटी कोतवाली थाना फोर्स के साथ पहुंच गई. जहां एक जूनियर डॉक्टर ने बताया कि एक मरीज साक्षी मंगल के पिता दवाइयों की जानकारी लेने आए, लेकिन वो पर्चा साथ में नहीं लाए थे. इस बात पर ही मरीज के पिता और भाई ने जूनियर डॉक्टर से अभद्रता शुरू कर दी. डॉक्टर ने विरोध किया तो मरीज के परीजनों ने हाथापाई शुरु कर दी. जिससे बचने के लिए जूनियर डॉक्टर बाहर की तरफ भाग निकले.
बंगाल हिंसा पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बयान- अब हो गया है ताड़का का शासन
विधायक और मंत्री के देते हैं धौंस