मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंक फ्रॉड मामला: CBI और आयकर विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी, 35 करोड़ से अधिक जब्त

बैंक फ्रॉड मामले में यूको बैंक से फर्जी लोन मामले में दूसरे दिन भी CBI और आयकर टीमों की संयुक्त कार्रवाई जारी रही.

By

Published : Nov 7, 2019, 12:39 AM IST

Updated : Nov 7, 2019, 7:31 AM IST

बैंक फ्रॉड मामले

मुरैना। यूको बैंक से फर्जी लोन मामले में दूसरे दिन भी CBI और आयकर टीमों की संयुक्त कार्रवाई जारी रही, शांती वेयर हाउस की मालकिन लीलावती अग्रवाल के घर, वेयर हाउस, वेयर हाउस के एबी रोड स्थित आफिस सहित एकेडमिक हाइट्स स्कूल पर दोनों टीमों ने कार्रवाई की, जो अभी भी जारी है.

कार्रवाई में CBI को 12 से 15 करोड़ रुपए नगद मिलने का अनुमान है, इस रकम को CBI ने स्टेट बैंक की मुख्य शाखा राधिका पैलेस में जमा कराया है. सूत्रों से मिली जानकारी में आयकर टीम को अभी तक 35 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति मिली है. जिसमें नगद रकम, जेवर और प्रोपर्टी के दस्तावेज शामिल हैं. CBI ने शांती वेयर हाउस की मालकिन के बेटे और व्यवसाई उमेन्द्र अग्रवाल को कल से अपनी कस्टडी में ले लिया है.

बैंक फ्रॉड मामले

CBI को यूको बैंक फर्जी लोन मामले में वेयर हाउस के एक दर्जन मालिकों और 372 लोन खाता धारकों सहित लगभग 450 लोगों की तलाश है. इससे पहले CBI शुक्रवार को इन लोगों की सूची तैयार कर भोपाल न्यायालय से ऐसे लोगों के विरुद्ध वारंट जारी करा सकती है. ताकि उसे किसी भी परिस्थिति में जांच करने से कोई रोक न सके.

Last Updated : Nov 7, 2019, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details