मुरैना.अयोध्या मामले पर कांग्रेस की जमकर किरकिरी हो रही है, इसी बीच मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सफाई पेश की है. पटवारी ने पत्रकार वार्ता में कहा, 'भगवान राम तो कण-कण में विराजमान हैं, उनसे दूरी बनाने का तो प्रश्न ही नहीं उठता है. सब जानते हैं कि राजनीति में राम को कौन लेकर आ रहा है.' बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Ram mandir inaugration) कार्यक्रम में जाने से कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने इनकार कर दिया था. कांग्रेस ने कहा है कि ये कार्यक्रम एक राजनीतिक कार्यक्रम है.
अयोध्या व राम पर पटवारी की सफाई
मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने मुरैना आए थे. पटवारी से जब पत्रकारों ने इस मामले पर सवाल किया तो उन्होंने कहा- 'भगवान राम तो कण-कण में विराजमान है उनसे दूरी बनाने का तो प्रश्न ही नहीं उठता है. सब जानते है कि राजनीति में राम को कौन लेकर आ रहा है. हम इस बात पर बिलकुल नहीं जाना चाहते. हर घर से हिन्दू अयोध्या जाएं और हम भी अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे. लेकिन कब जाएंगे, यह हमारी आस्था का विषय है.'