मुरैना। एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देश के बाद अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसने की कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई के तहत जौरा थाना पुलिस ने दबिश देकर 10 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त करने में सफलता हासिल की है. दरअसल वाहन चैकिंग अभियान के चलते हाथ लोडिंग वाहन में यूरिया के कट्टों के नीचे छिपाकर लाई जा रही 10 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां जब्त की हैं. इस दौरान पुलिस ने लोडिंग वाहन सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ जारी है.
पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई शराब और वाहन की कीमत 17 लाख रुपए है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.