मुरैना। जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे की कार्य प्रणाली को लेकर शिकायत की. विधायक ने पत्र में लिखा है, कि कैलारस नगर में लूट और चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी हुई है.
पुलिस अधीक्षक के खिलाफ शिकायत पत्र विधायक ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
विधायक ने शिकायती पत्र में लिखा है कि 5 अप्रैल को अज्ञात आरोपियों ने सर्राफा व्यवसाई के पास से एक लाख पचास हजार रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लूटे थे, जिसका आज तक कोई सुराग नहीं मिला. दूसरी घटना कैलारस थाना क्षेत्र के शेखपुर में 17 अप्रैल की रात एक युवक की हत्या कर दी गई. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचा. वहां सैंकड़ों की संख्या में आक्रोशितों की भीड़ थी. इसकी जानकारी हमने एसपी मुरैना को दी और घटना स्थल पर आने के लिए कहा गया, तो एसपी ने आने से मना कर दिया. तीन घंटे बाद थाना प्रभारी कैलारस ओपी आर्य घटनास्थल पहुंचे तब तक भीड़ काफी आक्रोशित हो गई थी. उस दौरान काफी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया गया. एसपी का कार्य काफी असंतोषजनक रहा. मैंने मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री से मांग की है कि आप व्यक्तिगत रूप से इन दोनों घटनाओं को अपने संज्ञान में लेते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करें. लूट और हत्या के आरोपियों को पकड़वाने के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देशित करें.
जौरा विधायक द्वारा एसपी सुनील कुमार पांडे के खिलाफ शिकायती पत्र लिखने का बड़ा कारण ये भी बताया जा रहा है कि पत्र में जो दो घटनाओं का जिक्र किया गया है, वो दोनों घटनाओं में से एक घटना 25 दिन पुरानी और दूसरी घटना 14 दिन पुरानी है. बताया जा रहा है कि चिन्नौनी थाना पुलिस द्वारा गुरुवार को अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया था, जो भर्रा गांव के शराब माफिया के यहां अवैध शराब का जखीरा जा रहा था. शराब माफिया दुर्गेश सिंह जौरा से बीजेपी विधायक सूबेदार सिंह रजौधा का रिश्ते में भतीजा बताया जा रहा है.