मुरैना। जहरीली शराब कांड में पकड़े गए 5 आरोपियों को बागचीनी पुलिस ने शनिवार को जौरा कोर्ट में पेश किया. न्यायालय ने सभी 5 आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. पकड़े गए आरोपियों में मुकेश किरार,गिर्राज किरार,पप्पू पंडित, प्रदीप राठौर और राजू किरार शामिल हैं.
कोर्ट में पेश किए गए मुरैना शराब कांड के आरोपी पुलिस के अनुसार मुकेश किरार शराब के लिए लाए जाने वाले ओपी केमिकल का मुख्य तस्कर था. मुकेश किरार ओपी केमिकल, सुरेंद्र किरार के यहां से लाकर शराब बनाता था. जिसके हवाले से अब पुलिस इस केमिकल के सोर्स का पता लगाएगी. एएसपी हंसराज सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. जिससे इस गिरोह के नेटवर्क का पता लगाया जा सके.
छैरा मानपुर गांव में जहरीली शराब से पहली मौत 11 जनवरी को हुई थी. उसके बाद मौतों का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि ये आंकड़ा 25 पहुंच गया. बागचीनी पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस ने मुख्य आरोपी मुकेश किरार को चेन्नई से गिरफ्तार किया था.
आरोपी मुकेश को पुलिस ने बुधवार को जौरा कोर्ट में पेश किया. वहीं गुरुवार को पुलिस ने दो आरोपी गिर्राज किरार और राजू किरार को शिवपुरी के पोहरी से गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों आरोपियों को जौरा कोर्ट ने 23 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर दिया था. आरोपी प्रदीप राठौर ने शुक्रवार को जौरा कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
गौरतलब है कि इस घटना के दो आरोपी रामवीर राठौर और पप्पू पंडित जहरीली शराब पीने के बाद खुद बीमार हो गए थे. जिनमें से पप्पू पंडित को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और बागचीनी थाना पुलिस की गिरफ्त में है. जबकि एक फरार आरोपी की तलाश अभी भी चल रही है. पुलिस के अनुसार इस मामले में फरार एक आरोपी को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.