मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना : तेज आंधी से जैन मंदिर को नुकसान, अंदर रखी मूर्तियां टूटी - मुरैना में बारिश से नुकसान

मुरैना के कई गांवों में आज तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिसमें एक जैन मंदिर और उसमें रखी कुछ प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

Statues broken due to thunderstorms
आंधी के कारण मूर्तियां खंडित

By

Published : May 30, 2020, 9:18 PM IST

मुरैना। जिले में आज तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई और कहीं-कहीं ओले भी गिरे. तूफान के कारण कई क्षेत्रों में मंदिरों को भारी नुकसान हुआ और कुछ मकान भी गिरे. मकान गिरने की घटना से कोई हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. इसके अलावा पेड़ और बिजली के पोल भी गिरे हैं.

आंधी के कारण मूर्तियां टूटी

तूफान और ओलावृष्टि की ये घटना जिले के ग्रामीण इलाकों में हुई है. ज्यादातर नुकसान अंबाह, मुरैना, पोरसा और सबलगढ़ तहसीलों में हुआ है. वहीं सिहोनियां गांव में तेज आंधी की वजह से जैन समाज के तीर्थ स्थल पर बने मंदिर का मान स्तंभ टूट गया है. नए मंदिर की बिल्डिंग पर लगे कांच के सेट उखड़ कर दूर जा गिरे. मान स्तंभ के इस हिस्से में जैन समाज के तीर्थंकरों की चार प्रतिमाएं विराजमान थीं, जो नीचे गिरकर खंडित हो गई. सदर तहसील के परीक्षा गांव में कुछ मकान भी गिर गए हैं.

कलेक्टर ने दिए राजस्व विभाग को मुआयना करने के निर्देश

कलेक्टर प्रियंका दास ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नुकसान का मौके पर जाकर मुआयना करें, जिससे सरकार को मुआवजे के लिए पत्र लिखा जा सके. सभी ग्रामीणों को जल्द से जल्द मुआवजा राशि दिलाने का कार्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details