मुरैना। जिले में आज तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई और कहीं-कहीं ओले भी गिरे. तूफान के कारण कई क्षेत्रों में मंदिरों को भारी नुकसान हुआ और कुछ मकान भी गिरे. मकान गिरने की घटना से कोई हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. इसके अलावा पेड़ और बिजली के पोल भी गिरे हैं.
तूफान और ओलावृष्टि की ये घटना जिले के ग्रामीण इलाकों में हुई है. ज्यादातर नुकसान अंबाह, मुरैना, पोरसा और सबलगढ़ तहसीलों में हुआ है. वहीं सिहोनियां गांव में तेज आंधी की वजह से जैन समाज के तीर्थ स्थल पर बने मंदिर का मान स्तंभ टूट गया है. नए मंदिर की बिल्डिंग पर लगे कांच के सेट उखड़ कर दूर जा गिरे. मान स्तंभ के इस हिस्से में जैन समाज के तीर्थंकरों की चार प्रतिमाएं विराजमान थीं, जो नीचे गिरकर खंडित हो गई. सदर तहसील के परीक्षा गांव में कुछ मकान भी गिर गए हैं.