मुरैना। शहर में महिलाओं के स्वयं सेवी संगठन 'जैन मिलन' ने ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया. बैठक में स्कूल ना खोले जाने का मुद्दा उठाया गया. इस दौरान पैम्पलेट्स के माध्यम से छात्रों के पैरेंट्स से अपील की गई कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वो भी स्कूल खोले जाने पर का अपना विरोध दर्ज कराएं. जैन मिलन संगठन ने अपनी इस मुहिम से अभिभावकों को जोड़ने का प्रयास किया है.
दरअसल, जैन मिलन की पदाधिकारियों ने ऑनलाइन बैठक बुलाई थी, जिसकी अध्यक्षता भारतीय जैन मिलन की केन्द्रीय संयोजिका भावना जैन ने की. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजना खतरे से खाली नहीं है. क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे न तो ठीक से मास्क पहनना जानते हैं और न ही उन्हें सैनेटाइजेशन की समझ है. इसलिए थोड़ी सी लापरवाही के कारण गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं.